जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने आज जिला कार्यालय में आयोजित स्टाफ बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद की राजस्व वसूली, वादों का निस्तारण समेत अनेक प्रकरणों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व वसूली को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित लक्ष्यों की समयबद्ध प्राप्ति सुनिश्चित की जाए तथा इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न लंबित राजस्व एवं अन्य वादों की समीक्षा करते हुए उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वादों का शीघ्र निस्तारण आमजन को समय पर न्याय दिलाने के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यप्रणाली को भी सुदृढ़ बनाता है।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के सत्यापन एवं पंजीकरण कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र किसानों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रहे। साथ ही अपात्र व्यक्तियों को सूची से हटाने एवं अभिलेखों को अद्यतन रखने के भी निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि बीते समय में घटित आपदाओं से प्रभावित लोगों को नियमानुसार शत प्रतिशत मुवावजा वितरण की कार्यवाही कर ली जाए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन से संबंधित गाइडलाइन का सभी अधिकारी विस्तार से अध्ययन करें तथा आपदा से प्रभावित जनोपयोगी परिसंपत्तियों के नियमानुसार आगणन बनाकर प्रस्तुत किए जाए। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं के पश्चात होने वाली मजिस्ट्रियल जांचों में तेजी लाई जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों के लिए पारदर्शी और निष्पक्ष प्रणाली सुनिश्चित कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।






