सड़क सुरक्षा पर सख्त हुई उत्तरकाशी पुलिस विशेष ट्रैफिक चैकिंग ड्राइव शुरू, 82 पर चालान और शराब में वाहन चलाने पर 04 पर कार्रवाई

उत्तरकाशी में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने और यातायात अनुशासन को व्यवहार में लाने के उद्देश्य से सोमवार 1 दिसम्बर 2025 से पुलिस द्वारा विशेष ट्रैफिक चैकिंग अभियान शुरू किया गया। अभियान के पहले ही दिन नियम उल्लंघन पर 82 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम में चालान किया गया, जबकि शराब के प्रभाव में वाहन चलाते पाए गए 04 व्यक्तियों पर पुलिस एक्ट में कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस ने साफ कर दिया है कि यातायात नियमों की अनदेखी अब कड़ी जवाबदेही के साथ निपटाई जाएगी।

पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में तैनात यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने दिनभर नगर व मुख्य यातायात मार्गों पर चैकिंग अभियान चलाया। दोपहिया पर तीन सवारी, ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार, बिना हेलमेट चलाना और नशे में वाहन संचालन जैसे गंभीर उल्लंघन अभियान का मुख्य केंद्र रहे। मौके पर ही चालान किए गए और चालकों को यातायात अनुशासन का पालन करने हेतु सख्त चेतावनी भी दी गई।

एसपी ने बताया कि यह अभियान केवल दंडात्मक कार्रवाई से आगे बढ़कर जागरूकता को भी शामिल करेगा। पुलिस टीमें स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों में जाकर छात्र–छात्राओं व स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगी। अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

जनपदवासियों से अपील करते हुए पुलिस ने कहा कि सुरक्षित यात्रा जिम्मेदार ड्राइविंग से ही संभव है। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग तथा नाबालिगों को वाहन न सौंपना यही इस अभियान का मुख्य संदेश है।

  • Related Posts

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    नमामि गंगे के तत्वावधान में महाविद्यालय लोहाघाट में हर्षोल्लास से मना माघोत्सव खिचड़ी पर्व।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *