“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” योजना के तहत तामली में प्रशासन पहुँचा ग्रामीणों के बीच।

तल्ला देश क्षेत्र की न्याय पंचायत सिमियाउरी स्थित पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, तामली में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” के अंतर्गत बहुद्देशीय जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य शासन-प्रशासन को सीधे आमजन तक पहुँचाना और जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित व पारदर्शी लाभ दिलाना रहा। शिविर में कृषि, ग्राम्य विकास, उद्यान, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, खाद्य पूर्ति, श्रम, स्वास्थ्य, आयुष, होम्योपैथी, पशुपालन, डेयरी विकास व सहकारिता सहित विभिन्न विभागों ने सेवाएं प्रदान कीं।

कुल मिलाकर 635 से अधिक नागरिक अलग-अलग विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हुए। इसके साथ ही आधार संशोधन, यूसीसी पंजीकरण तथा विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए भी बड़ी संख्या में आवेदन किए गए। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्वयं ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागों को समाधान के निर्देश दिए। पेयजल, आवास और सोलर लाइट जैसी शिकायतों पर जल संस्थान, उरेड़ा एवं खंड विकास अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए गए। शिविर के दौरान रेड क्रॉस के माध्यम से 35 जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए गए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क जांच, आयुष व होम्योपैथी परामर्श, कृषि-उद्यान विभाग द्वारा बीज-उर्वरक वितरण, खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड संबंधी सेवाएं तथा एसबीआई आरसेटी द्वारा स्वरोजगार प्रशिक्षण की जानकारी दी गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, जिला पंचायत सदस्य शैलेश जोशी, अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    राशन, आधार, आयुष्मान, पेंशन से लेकर खेती और पलायन तक हर समस्या पर संवेदनशील प्रशासन, दूरस्थ क्षेत्रों से भी पहुंच रहे लोग

    छोटे-छोटे लेकिन जरूरी कार्यों के लिए भटकने को मजबूर आमजन के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार का जनता दरबार अब सबसे सशक्त और भरोसेमंद मंच बन चुका है। प्रत्येक सोमवार को…

    जनपद वासियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण के उदेश्य से एजिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी आर चौहान एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जन सुनवाई कार्यक्रम।

    जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी आर चौहान एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेंद्र सिंह नेगी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *