आर्य समाज इंद्रलोक सिडकुल, हरिद्वार का तृतीय वार्षिकोत्सव सम्पन्न

हरिद्वार। आज 7.4.2025 को आर्य समाज, इंद्रलोक, सिडकुल का तृतीय वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सुबह आठ बजे ग्यारह कुण्लीय यज्ञ किया गया जिसमें आर्य समाज इंद्रलोक सिडकुल हरिद्वार के सभी आर्यों ने बड़ी संख्या इंद्रलोक एवं आसपास के लोगों ने इसमें में भाग लिया।

यज्ञ के ब्रह्मा डा० सत्यदेव निगमालंकार जी एवं डा० संध्या जी द्वारा वैदिक यज्ञ वेद की ऋचाओं द्वारा उसके उद्धबोधन कर सम्पन्न कराया गया।
यज्ञ के बाद पूर्ण आहुति की गई तथा शांतिपाठ कर पूर्ण किया गया।

तत्पश्चात ध्वजारोहण डा० सत्यदेव जी, समाज के प्रधान चौधरी देवपाल सिंह राठी, मंत्री श्री जोबीन्दरपाल आर्य ने किया डा० संध्या जी ओ३म् ध्वज अर्थात आर्य समाज का गान गया।

कार्यक्रम में भजनोपदेशक अनिल दत्त जी द्वारा सुन्दर भजन गाए गए जिसमें पुरुषोत्तम राम का चरित्र भरा हुआ था उन्होंने उत्तम संतान किसी हो पर भजन सुनाए।

वार्षिक कार्यक्रम में वैदिक वक्ता आचार्य अनुज शास्त्री जी ने पुरुषोत्तम श्री राम जी, योगीराज श्री कृष्ण जी के चरित्र पर जोश पूर्ण सम्बोधन किया उन्होंने कहा हम श्री राम श्री कृष्ण जी की पूजा तो करते है लेकिन उनके चरित्र की पूजा नहीं करते।

यदि हम उनके चरित्र की पूजा करते तो शायद भारत की तस्वीर कुछ और  होती। हमें श्री राम श्री कृष्ण जी चरित्र की पूजा करनी चाहिए। आर्य समाज को ये कार्य करना होगा जिससे हम आने वाली पीढ़ी, सनातन परम्पराओं को घर घर पहुंचा सकें।

अन्त में शान्ति पाठ के साथ तृतीय वार्षिक उत्सव का सम्मान किया गया। बाद में सभी आर्यों ने ऋषि लंगर लिया। इस अवसर पर आर्य समाज इंद्रलोक सिडकुल हरिद्वार के प्रधान चौधरी देवपाल सिंह राठी,मंत्री जोबिंदरपाल आर्य,कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तेवतिया, सुनील आर्य,पंकज चौहान,मुख्तयार सिंह,अजय त्यागी, राजेश चौहान, सुदेश आर्या, कुसुम लता ,अनामिका, अमिता चौहान, जसवती देवी, रूबी, पूजा पंवार, कुलबीर राजपूत, रेणु राजपूत, अंशु, अरुण कुमार, राजेश राठौर, रणधीर सिंह, रणवीर सिंह, विजय पाल, मनीष राठी, अरुणा राठी,प्रभात कौशिक, कृष्णा, आदेश गोयल, डी एस रावत, योगेन्द्र पाल सिंह राणा, राजपाल सैनी, डा०ए के गुप्ता, शक्ति सिंह, हेमंत मलिक आदि बड़ी संख्या में सम्मिलित रहे।

  • Related Posts

    आगामी चारधाम यात्रा को लेकर नारसन बॉर्डर तथा रजिस्ट्रेशन चेकिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया गया

    *कोतवाली मंगलौर* आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत आज दिनांक 27/04/25 को एसपी ग्रामीण शेखर चंद्र सुयाल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक मंगलौर शांति कुमार गंगवार द्वारा नारसन बॉर्डर…

    जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों की टीम के साथ आदि कैलाश एवं ओम पर्वत दर्शन यात्रा की व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

    पिथौरागढ़,।*जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों की टीम के साथ आदि कैलाश एवं ओम पर्वत दर्शन यात्रा की व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण* जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के विकासखंड धारचूला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *