मेला अधिष्ठान व नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण हटाने में लगे हुए हैं, तीर्थ नगरी हरिद्वार में 2027 में लगने वाले अर्ध कुंभ मेले की तैयारी मेला अधिष्ठान व नगर निगम ने शुरू कर दी हैं ,प्रथम चरण में मेला अधिष्ठान व नगर निगम पूरे शहर से अतिक्रमण हटाने की कवायत में जुट गया है। कल भी हर की पैड़ी और रोड़ी बेल वाला से अतिक्रमण हटाया गया था। आज अस्थि प्रवाह घाट व वाल्मीकि मंदिर के पास से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। लेकिन यह अतिक्रमण हटाने के कितने दिन बाद तक यह स्थान खाली रह पाएगा ,इसका दावा कोई भी करने को तैयार नहीं है। क्योंकि अतिक्रमण हटाने के कुछ ही समय बाद अतिक्रमणकारि फिर से उसी स्थान पर जाकर अपना डेरा जमा लेते हैं







