जरूरतमंद लोगों की जान बचाने के लिए करें रक्तदान: एसपी ग्रामीण

समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वी.मार्क इंडिया, लिमिटेड कंपनी की ओर से अपने मुकर्रबपुर, रूडक़ी प्लांट में उप जिला चिकत्सालय ब्लड बैंक, रूडकी के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कंपनी के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बड़ी संख्या में रक्तदान किया।
इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण शेखर कुमार सुयाल ने किया।

अपने संबोधन में एसपी ग्रामीण शेखर सुयाल ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है जों जरूरतमंद लोगों की जान बचाने में मदद करता है। ऐसे सामाजिक कार्यों के आयोजन के लिए वी.मार्क इंडिया लिमिटेड की सराहना की जानी चाहिए। इस मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक विकास गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा हैं और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

वी मार्क इंडिया लिमिटेड कंपनी और ब्लड बैंक रूड़की के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित

कार्यक्रम में कलियर थाना अध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी, कंपनी के जितेन्दर शर्मा , राहुल वत्स, विनीत अग्रवाल, अभय गोयल आदि उपस्थित थे। इस शिविर में सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और छोटे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों और अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

  • Related Posts

    भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी की 122वीं जयंती मनाई गई

    हरिद्वार। 22-12-2024, जाट महासभा पंचपुरी, हरिद्वार द्वारा भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी (पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार) के 122 वी जयंती आर्य समाज से०1 भेल में मनाई गई जिसमें चौधरी…

    पहाड़ी महासभा का मकर संक्रांति महोत्सव 14 जनवरी को

    हरिद्वार। रविवार को पहाड़ी महासभा की कार्यकारिणी की एक बैठक का आयोजन तरुण हिमालय स्थित कार्यालय पर किया गया। बैठक में मकर संक्रांति महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *