आज पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव द्वारा जनपद में पंजीकृत विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित विवेचनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक प्रकरण की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई तथा विवेचनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

उन्होंने लंबित विवेचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने, वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों का अधिकतम उपयोग करने, पीड़ित पक्ष से सतत संपर्क में रहने तथा अपराधों की प्रभावी रोकथाम के लिए टीमवर्क के साथ कार्य करने पर जोर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि—गम्भीर अपराधों की विवेचना में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। प्रत्येक विवेचक अपने-अपने मामलों की अद्यतन प्रगति समय से प्रस्तुत करें। महिला, बच्चे एवं कमजोर वर्ग से संबंधित मामलों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।






