फिल्म निर्देशक मनोज शर्मा ने पत्रकारों से साझा किए अनुभव।
हरिद्वार, 18 दिसम्बर। गंगा में पैसे ढूंढने वाले बच्चों के जीवन पर आधारित फिल्म हरिद्वार का पत्रकारों के बीच प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रीमियर शो दिखाया गया। इस अवसर पर फिल्म के डायरेक्टर मनोज शर्मा भी मौजूद रहे।
फिल्म हरिद्वार एक ऐसे बच्चे की कहानी है, जिसका पिता नशे के चलते घर छोड़ गया है। बच्चे की मां बीमार रहती है। जिसके चलते बच्चा पढ़ने की उम्र में गंगा से पैसे निकालकर अपना व अपनी मां का भरण पोषण करता है। फिल्म में कहीं-कहीं हल्की फुल्की कॉमेडी जरूर है। लेकिन फिल्म में बच्चे की मार्मिक दशा दिखाकर निर्देशक ने दर्शको को भावुक कर दिया।
हरिद्वार में ही शूट की गयी फिल्म में मुख्य किरदार सक्षम शर्मा ने निभाया है, जो लुधियाना के रहने वाले है। वहीं दर्शको को फिल्म में फौजी के रोल में हरिद्वार पुलिस के सिपाही अक्षय नजर आएंगे। बॉलीवुड कलाकार हेमंत पांडे ने भी फिल्म में भूमिका निभायी है। शर्मा जी की लग गई, देहाती डिस्को, खली बली, टाईम नहीं है, चल गुरु हो जा शुरू, लॉलीपॉप जैसी 16 फिल्मों का निर्माण कर चुके फिल्म के निर्देशक मनोज शर्मा ने बताया कि वह जब हरिद्वार आए तो उन्होंने गंगा में बच्चों को पैसे निकालते देखा तो उनके जीवन पर फिल्म बनाने का ख़्याल आया।
उन्होंने बताया कि फिल्म में ज्यादातर कलाकार हरिद्वार से लिए गए हैं। निर्देशक मनोज शर्मा ने बताया कि वे फिल्म को पुरस्कार के लिए भेजने का प्रयास भी कर रहे हैं। यदि फिल्म को पुरस्कार मिलता है तो उनकी और कलाकारों की मेहनत सार्थक होगी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री फिल्म निर्माण को बढ़ावा दे रहे हैं।
उत्तराखंड के युवाओं से जुड़े पलायन के मुद्दे पर फिल्म बनाने की भी उनकी योजना है। प्रेस वार्ता में जितेंद्र शर्मा, राकेश, अभिषेक, सक्षम शर्मा, दीपक, राजकुमार आदि मौजूद रहे।