कोटद्वार में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाते हुए विभिन्न सेवा गतिविधियों में हिस्सा लिया। उन्होंने नगर वन, जो कि राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार के समीप स्थित है, में आलूबुखारे का पौधा रोपित किया और स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा राष्ट्र और समाज को सर्वोपरि रखा है, और उनके जन्मदिवस को सेवा के रूप में मनाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। सेवा पखवाड़े के तहत ही कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस पहल को अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने समाजसेवा और मानवता के प्रति एक प्रेरणादायक कदम बताया।






