आज हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली है हर की पैड़ी हरिद्वार में इस समय गंगा स्नान करने के लिए दूर-दूर से यात्री आए हुए हैं लाखों की संख्या में हर की पैड़ी में लोग गंगा में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं।

चारों ओर श्रद्धालुओं की भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है हरिद्वार दिल्ली रुड़की हाईवे मार्ग गाड़ियों के कारण जाम की भेंट चढ़ गया है।

कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है हिंदू धर्म के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा तथा अन्य नदियों में स्नान करने से मनुष्य को विष्णु लोक की प्राप्ति होती है कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दिवाली भी मनाई जाती है।

लोग हर की पैड़ी में गंगा किनारे हवन कर रहे हैं दीप जला रहे हैं और गंगा में पावन डुबकी लगा रहे हैं। सर्दी के बावजूद लोगों की आस्था सबसे बड़ा संबल साबित हो रही है। लोग खिचड़ी आदि का दान पुण्य कर रहे हैं।







