एनआईएच और पुलिस अधिकारियों ने हाईवे का निरीक्षण किया

राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर एनआईएच के अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारियों ने दुर्घटना संभावित प्वाइंटों का निरीक्षण किया। अब्दुल कलाम चौक से नारसन बॉर्डर तक निरीक्षण के दौरान गड्ढे, ब्लैक स्पॉट के साथी अन्य खामियों को जल्द ही दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर एनआईएच व पुलिस को ज्ञापन सौपकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का आग्रह किया था।

इसको लेकर बृहस्पतिवार को सीओ मंगलौर विवेक कुमार के नेतृत्व में ट्रेफिक पुलिस व एनआईएच के अधिकारियों ने अब्दुल कलाम चौक से नारसन तक हाईवे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हाईवे पर नजऱ आई त्रुटियो को नोट कर उन्हें जल्द ही हल करने की बात कही। हाईवे पर ब्लैक स्पॉट के साथ ही खराब पड़ी लाइटों को भी ठीक करने के आदेश दिए गए। इसके साथ ही हाईवे में मौजूद गड्ढों को भी अतिशीघ्र भरने के निर्देश दिए गए।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने बताया कि गन्ने का सीजन जब से शुरू शुरू हुआ है, सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही जगह जगह हाइवे में कई तरह की त्रुटियों से भी विभाग को अवगत कराया गया। वहीं मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि जल्द ही हाईवे पर हो रही दुर्घटनाओं को लेकर नए प्लान बनाकर हाइवे में सुधार किया जाएगा, ताकि कोई दुर्घटना घटित ना हो सके। इस दौरान एनआईएच के अधिकारियों के साथ ही ट्रैफिक इंस्पेक्टर व मंगलौर कोतवाली इंस्पेक्टर मौजूद रहे।

  • Related Posts

    हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो. बत्रा

    स्वदेश बुलेटिन हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में आज छात्र कल्याण परिषद एवं आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *