गुरु गोरक्षनाथ धूना मंच में श्रद्धालुओं की सुविधा को नई उड़ान, तल्लादेश में हेलिपैड तैयार।

हेलिपैड निर्माण पर महंत योगी रामनाथ ने जताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व जिला प्रशासन का आभार।

जनपद के तल्लादेश क्षेत्र स्थित श्री गुरु गोरक्षनाथ मंदिर, गोरखनाथ धूना मंच में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात सामने आई है। यहां श्रद्धालुओं, साधु-संतों और विशिष्ट अतिथियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हेलिपैड का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। हेलिपैड के तैयार होने पर मंदिर के महंत योगी रामनाथ जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी जी का हार्दिक आभार प्रकट किया।

महंत योगी रामनाथ जी ने कहा कि हेलिपैड के निर्माण से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। विशेषकर दूर-दराज क्षेत्रों, पहाड़ी इलाकों तथा देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। इससे साधु-संतों एवं विशिष्ट अतिथियों का आगमन भी सुगम होगा। उन्होंने कहा कि हेलिपैड बनने से न केवल धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि तल्लादेश क्षेत्र में तीर्थ पर्यटन और स्थानीय विकास को भी नई गति मिलेगी। यह पहल मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की दूरदर्शी सोच और जनकल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

महंत योगी रामनाथ जी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों का विकास तेजी से हो रहा है और आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण से श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास लगातार मजबूत हो रहा है। इस अवसर पर उन्होंने जिलाधिकारी चंपावत श्री मनीष कुमार जी के प्रति भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे जिले के समग्र विकास को नई दिशा मिल रही है

  • Related Posts

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    नमामि गंगे के तत्वावधान में महाविद्यालय लोहाघाट में हर्षोल्लास से मना माघोत्सव खिचड़ी पर्व।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *