सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करे संबंधित अधिकारी
जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी, मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 87 शिकायते/ समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें से 42 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया शेष समस्याओं को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में राजस्व, भूमि, विवाद, विद्युत, राशन अतिक्रमण,पेयजल आदि से संबंधित समस्या दर्ज कराई गई।
जनसुनवाई कार्यक्रम में शिकायतकर्ता केशवधाम अन्नेकी हेतमपुर के ग्रामवासियों ने केशवधाम अन्नेकी हेतमपुर में पेयजल की समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया।ललित राजपूत निवासी कनखल ने बस स्टैंड के निकासी गेट पर चाय का स्टॉल एवं फल की ठेली लगा कर अवैध कब्जा कर लिया है,उक्त जगह को कब्जा मुक्त कराने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।शिकायतकर्ता मोहल्ला तेलियान ज्वालापुर के निवासियों ने मोहल्ला तेलियान में सड़क के दोनों तरफ की नालियों पर क्षेत्रवासियों ने कब्जा कर रखा है,जिस कारण नाली का गंदा पानी सड़कों पर एवं घरों में घुस जाता है,नालों को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रार्थी जुल्फिकर अहमद निवासी पिरान कलियर ने अपनी पत्नी शहजाद बेगम खाता संख्या 516 खसरा नं 193 रखवाई 02 बीघा खाम मौजा इमलीखेड़ा धर्मपुर परगना रुड़की की भूमि मौके पर कम हो रही है, उक्त भूमि की पैमाईश पुलिस बल की मौजूदगी में कराए जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। मो.शहीद पुत्र मुस्लिम ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर प्रार्थना दिया।
शिकायतकर्ता डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने बीपीएल और अन्त्योदय से मिलने वाला निःशुल्क एवं सशुल्क चावल को ऊंचे दामों पर बेचने वाले के कार्ड निरस्त करने एवं घरेलू सिलेंडर का कमर्शियल इस्तेमाल रोकने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। खेड़ाजर गांव के निवासियों ने गांव खेड़ाजर तहसील रुड़की जिला हरिद्वार के मंदिर सार्वजनिक रास्ते में कूड़ा कचरा एवं गायों का गोबर डाल कर कब्जा करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। शिकायतकर्ता नौशाद ने अन्त्योदय राशन कार्ड बनवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।जयपाल सिंह पुत्र आशा राम निवासी ग्राम ढाढेकी ने ग्राम ढाढेकी ढाणा मज़ाहिदपुर में हो रहे अवैध खनन को रुकवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। शिकायतकर्ता मायादेवी निवासी राजपुर की कृषि भूमि खसरा नं 653/3/2 स्थित ग्राम राजपुर मुस्तफाबाद में है,उक्त भूमि पैमाईश कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में जनता द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई जा रही है उन समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए, शिथिलता बरती जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक करवाई सुनिश्चित की जाएगी।






