नेपाल सीमा से लगे गुमदेश के धौनी शिलिंग गांव में सरकार जनता के द्वार

जिलाधिकारी मनीष कुमार की अगुवाई में लगा जनता दरबार, 899 लोगों को मिला सीधा लाभ।

नेपाल सीमा से लगे गुमदेश क्षेत्र के धौनी शिलिंग गांव में आज सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत पूरा जिला प्रशासन लोगों के घरों तक पहुंचा। जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में प्रशासन ने न सिर्फ लोगों की समस्याएं सुनीं, बल्कि मौके पर ही उनका समाधान कर राहत पहुंचाई। जनता दरबार में ऐसे दर्जनों पात्र लोगों को पेंशन योजनाओं से जोड़ा गया, जो लंबे समय से किसी कारणवश जिला मुख्यालय नहीं पहुंच पा रहे थे। कार्यक्रम के दौरान महेश राम की 13 वर्षीय पुत्री सुहाना, जो लंबे समय से बीमार है और अब तक दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बनवा सकी थी, का प्रमाण पत्र जिलाधिकारी की निगरानी में सीएमओ डॉ. देवेश चौहान द्वारा बनाया गया। सुहाना के साथ ही देवकी, हीरा, आकाश, शांति, कृष्ण और दीवान गिरी के भी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए, जिससे उन्हें अगले माह से सरकारी पेंशन का लाभ मिल सकेगा।

सुबह से ही शिविर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों से ग्रामीणों ने योजनाओं का पूरा लाभ उठाया। जिलाधिकारी के समक्ष कुल 132 शिकायतें आईं, जिनमें से 100 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के समाधान के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई। जनता दरबार में कुल 899 लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिला। इसके साथ ही लोगों ने सात दर्जन से अधिक स्थानीय समस्याएं भी जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लिए पात्र है, उसे घर-घर जाकर लाभान्वित किया जाएगा। शिविर के दौरान जिलाधिकारी ने कई गरीब महिलाओं और जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर कड़ाके की ठंड में बड़ी राहत पहुंचाई। कार्यक्रम के संचालन में दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, ब्लॉक प्रमुख महेंद्र ढ़ेकक, सीडीओ डॉ. जीएस खाती, एसडीएम नीतू डांगर, बीडीओ केएस रावत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से सहयोग करते नजर आए। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान की देखरेख में चिकित्सा, स्वास्थ्य, आयुष (आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक) विभागों द्वारा भी शिविर लगाए गए, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

  • Related Posts

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    नमामि गंगे के तत्वावधान में महाविद्यालय लोहाघाट में हर्षोल्लास से मना माघोत्सव खिचड़ी पर्व।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *