लक्सर नगर पालिका ऑफिस के बराबर में नीटू चौधरी के आवास पर हंस फाउंडेशन की ओर से नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है।
हंस फाउंडेशन के डॉक्टर ने बताया कि हमारी संस्था अलग-अलग जगह फ्री नेत्र शिविर लगाकर लोगों को लाभ पहुंचाने का काम करती है उन्होंने कहा अगर किसी की आंख में मोतियाबिंद हो तो उसका ऑपरेशन भी हमारी संस्था हस फाउंडेशन की ओर से फ्री में किया जाता है।
वही संजीव उर्फ नीटू चौधरी ने कहा कि हमारे द्वारा हंस फाउंडेशन से रिक्वेस्ट की गई थी कि लोगों आने जाने मेबहुत दिक्कत होती है उनकी समस्याओं को देखते हुए हंस फाउंडेशन ने हमारे कहने पर लक्सर नगर पालिका क्षेत्र नगर पालिका ऑफिस के बराबर में सिविर लगाकर लोगों की जांच की है जिसमें सैकड़ो लोगों ने नेत्र शिविर में अपनी जांच कराई है और दूर जाने से भी उनका टाइम बच गया है।
उन्होंने कहा आगे भी हमारे द्वारा और किसी संस्था को लक्सर लाने की कोशिश करेंगे जिससे गरीब आदमी उनके द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ उठा सके