जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नगर निगम रुड़की में सफाई व्यवस्था व प्रशासनिक कार्यों में सुधार के दिए निर्देश

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज नगर निगम रुड़की के सभी पटलों का औचक निरीक्षण किया और वहां कार्यरत पटल सहायकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित कार्यों को समयबद्धता और प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए ताकि आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि पत्रावलियों और अभिलेखों का रखरखाव सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अभिलेखों और पत्रावलियों को व्यवस्थित एवं सुरक्षित तरीके से रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कार्मिकों और पर्यावरण मित्रों की उपस्थिति की जानकारी ली और सभी की बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पर्यावरण मित्रों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही न हो। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सफाई कार्य की गुणवत्ता की जानकारी जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों से फीडबैक के रूप में ली जाए।

राजस्व वसूली के संबंध में जिलाधिकारी ने विशेष प्राथमिकता देने और शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त को यह भी निर्देशित किया कि नगर निगम में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए।

अंत में, जिलाधिकारी ने नगर निगम में कार्यरत सभी अधिकारियों, कार्मिकों और पर्यावरण मित्रों के लिए पहचान पत्र (आईडी कार्ड) जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी पटल सहायकों के कक्षों में नेम प्लेट लगाने के भी निर्देश दिए।

  • Related Posts

    राशन, आधार, आयुष्मान, पेंशन से लेकर खेती और पलायन तक हर समस्या पर संवेदनशील प्रशासन, दूरस्थ क्षेत्रों से भी पहुंच रहे लोग

    छोटे-छोटे लेकिन जरूरी कार्यों के लिए भटकने को मजबूर आमजन के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार का जनता दरबार अब सबसे सशक्त और भरोसेमंद मंच बन चुका है। प्रत्येक सोमवार को…

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *