थाना क्षेत्र के गांव मंडावर निवासी ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर 11 लोगों पर खेत में लगी तारबाड़ उखाड़ कर कब्जा किए जाने व विरोध करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के मंडावर गांव निवासी संदीप ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया की उन्होंने तहसील प्रशासन की देख-देख में 29 अक्टूबर को अपने खेत की तार बाड़ की थी जिसके चलते 7 नवंबर की रात्रि को गांव के कुछ लोगों ने खेत पहुंचकर तारबाड़ मो उखाड़ कर भूमि पर कब्जा किए जाने तथा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की माग की पुलिस ने संदीप निवासी मंडावर की तहरीर के आधार पर कुरडिया , सुलेख चंद , सर्वेश , अनारकली , भोपाल, विपिन कुमार , सचिन कुमार, संजय कुमार, व युवराज निवासी मंडावर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार व मनोज कुमार गुजराड़ा मानसिंह शस्त्र धारा रोड डालनवाला देहरादून व अंकित शर्मा सी 12 टर्नर रोड निकट एसबीआई क्लेमनटाउन देहरादून के खिलाफ संबंधित धारा में मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई।