संजू पुरोहित सम्पादक
जनपद मुख्यालय में सड़क सुरक्षा के तहत विभागों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर गड्ढा मुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत दुर्घटनाओं की दृष्टि से संवेदनशील मार्गों पर सड़कों में मौजूद गड्ढों को भरने का कार्य किया गया।
संभागीय परिवहन अधिकारी विमल पांडे के नेतृत्व में की गयी इस अभियान का उद्देश्य गड्ढों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करते हुए आम जनमानस को सुरक्षित, सुगम एवं निर्बाध यातायात सुविधा उपलब्ध कराना रहा। सभी संबंधित विभागों के आपसी समन्वय से यह कार्य योजनाबद्ध, प्रभावी एवं समयबद्ध ढंग से संपन्न किया गया।
आरटीओ पांडे ने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और जनहित की भावना से किया गया यह प्रयास भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। इस अभियान में परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग पौड़ी एवं नगर पालिका परिषद पौड़ी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान करते हुए सक्रिय सहभागिता निभायी गयी।






