नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर गीतांजलि सेवा संस्थान से समाजसेवी सतीश पांडेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी, छात्र संघ प्रतिनिधि अग्रिमा पुनेठा, मनीष बिष्ट, मुकेश कुमार सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. लता कैड़ा ने नमामि गंगे के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की सराहना की तथा स्वच्छता के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री सचिन जोशी ने नमामि गंगे अभियान से जुड़कर स्वच्छता कार्यक्रमों में निरंतर सहयोग देने और महाविद्यालय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आश्वासन दिया।
वहीं समाजसेवी सतीश पांडेय ने वृक्षारोपण एवं लोहावती नदी क्षेत्र में नमामि गंगे के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी डॉ. सुमन पांडेय ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन डॉ. कमलेश सक्टा द्वारा किया गया।कार्यक्रम के समापन पर सभी ने पारंपरिक माघ खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया और नमामि गंगे अभियान के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।





