देश के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माननीय राहुल गांधी द्वारा संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर के तहत एक विशेष संदेश जिलाध्यक्षों को प्राप्त हुआ है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जनपद चंपावत के जिलाध्यक्ष चिराग फर्त्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी जी ने संगठन से जुड़े नेताओं के साथ-साथ उनके परिवारों को भी इस प्रशिक्षण प्रक्रिया से जोड़ने का भावनात्मक आह्वान किया है।
राहुल गांधी जी के संदेश के अनुसार 21 जनवरी को कुरुक्षेत्र में आयोजित शिविर के दौरान जिलाध्यक्षों से आग्रह किया गया है कि वे अपने परिवार के सदस्यों को दिन के भोजन हेतु आमंत्रित करें, ताकि राहुल गांधी स्वयं उनसे संवाद कर सकें और उनका हालचाल जान सकें।चिराग फर्त्याल ने कहा कि यह पहल कांग्रेस की उस सोच को दर्शाती है, जिसमें संगठन केवल राजनीतिक ढांचा नहीं, बल्कि एक परिवार के रूप में आगे बढ़ता है।
राहुल गांधी जी का यह संदेश यह स्पष्ट करता है कि वे कार्यकर्ताओं और नेताओं के त्याग, संघर्ष और पारिवारिक सहयोग को पूरी संवेदनशीलता के साथ समझते हैं। उन्होंने कहा कि संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर न केवल कांग्रेस को वैचारिक रूप से मजबूत करेगा, बल्कि नेताओं और उनके परिवारों के बीच आपसी जुड़ाव और विश्वास को भी नई ऊर्जा देगा। यह संवाद आने वाले समय में संगठन को और अधिक एकजुट व प्रभावी बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।





