बिजली पोलों से आ रही बाधा, मल्टीपरपज हॉल निर्माण पर पुनर्विचार के संकेत।
लोहाघाट। छमनिया चौड़ क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा बनाए जा रहे केंद्रीय विद्यालय के निर्माणाधीन स्थायी भवन का आज जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण में आ रही व्यावहारिक समस्याओं और सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। निरीक्षण में पाया गया कि विद्युत विभाग के 11 बिजली के पोल भवन निर्माण में बाधा बन रहे हैं। इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मौके पर ही निरीक्षण कर समाधान निकालने के निर्देश दिए।
निर्माण कार्य सीपीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है। बताया गया कि भवन की टेंडर प्रक्रिया के दौरान केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा मल्टीपरपज हॉल का प्रस्ताव हटाया गया था, जिससे लगभग 10 करोड़ रुपये की बचत हुई। स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी के समक्ष मांग रखी कि यदि मल्टीपरपज हॉल का निर्माण किया जाता है तो इससे विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पूरे परिसर का निरीक्षण करने के बाद कहा कि इस विद्यालय में भविष्य में करीब 1000 विद्यार्थियों के अध्ययन की बेहतर व्यवस्था होगी। उन्होंने बची हुई धनराशि के स्थानीय स्तर पर उपयोग की संभावनाओं को लेकर उच्च अधिकारियों से संपर्क करने की बात कही, ताकि विद्यार्थियों को अधिकतम सुविधाएं मिल सकें। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार, सीपीडब्ल्यूडी के प्रतिनिधि, विधुत विभाग के अशोक कुंवर तथा संबंधित ठेकेदार राकेश मांगलिक भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि निर्माण से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान अपने स्तर से कराने का प्रयास किया जाएगा।






