लोहाघाट छमनिया चौड बनेगा उत्तराखंड की महिला खिलाडियों के लिए एक खेल पावर हाउस जो उन्हें राष्ट्रीय व अन्तर राष्ट्रीय मंच में दिलाएगा उन्हें विशिष्ट पहचान – रेखा आर्या

237 करोड़ की लागत से बन रहे राज्य के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का कैबिनेट मंत्री ने किया निरीक्षण।

जनपद के लोहाघाट क्षेत्र स्थित छमनिया में निर्माणाधीन उत्तराखंड के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री एवं राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्या ने स्थलीय निरीक्षण किया। लगभग 237 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे इस महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को उन्होंने प्रदेश की महिला खेल प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर बताया।निरीक्षण के दौरान मंत्री रेखा आर्या ने कार्यदायी संस्था एवं विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता या समयबद्धता में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

मंत्री ने लगभग पूर्ण हो चुके सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निरीक्षण किया और वहां अभ्यास कर रही महिला खिलाड़ियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोहाघाट का यह महिला स्पोर्ट्स कॉलेज आने वाले समय में उत्तराखंड के लिए खेलों का पावर हाउस साबित होगा। रेखा आर्या ने कहा कि इस संस्थान के माध्यम से प्रदेश की बेटियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे वे देश और दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने बताया कि कॉलेज में सभी खेल ढांचे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किए जा रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने परिसर में विकसित हो रहे फुटबॉल ग्राउंड, एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल कोर्ट, अन्य खेल मैदानों के साथ-साथ खिलाड़ियों के छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर, प्रशासनिक भवन और एडमिन ब्लॉक की प्रगति की भी समीक्षा की। इस महिला स्पोर्ट्स कॉलेज में 300 बालिकाओं की क्षमता वाले तीन छात्रावास, मल्टीपर्पज हॉल, एकेडमिक ब्लॉक, ऑडिटोरियम और गेस्ट हाउस जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। मंत्री ने कहा कि यह संस्थान महिला खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण, शिक्षा और आवास की एक समग्र व्यवस्था प्रदान करेगा, जिससे विशेषकर ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मजबूत मंच मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, सुभाष बगोली, हिमेश कलखुड़िया, जिलाधिकारी मनीष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी. एस. खाती, उपजिलाधिकारी नीतू डागर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

  • Related Posts

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    नमामि गंगे के तत्वावधान में महाविद्यालय लोहाघाट में हर्षोल्लास से मना माघोत्सव खिचड़ी पर्व।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *