भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत चंद्रमोहन सिंह नेगी राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में चिकित्सा उपकरण प्रदाय एवं शौचालय ब्लाक नवीनीकरण हस्तांतरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु भूषण खंडूड़ी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
शुक्रवार को बद्रीनाथ मार्ग स्थित राजकीय बेस चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीईएल का योगदान क्षेत्र के विकास और जनसेवाओं के सुदृढ़ीकरण में अत्यंत सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत निरंतर अनेक विकास कार्य किए हैं। जिसके तहत कोटद्वार में सीसीटीवी कैमरे, झंडीचौड़ चिकित्सालय में प्रसूति गृह तथा स्ट्रीट लाइटों समेत अनेक जनोपयोगी कार्यों में निरंतर सहयोग प्रदान किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी ने कहा कि औद्योगिक एवं सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से सरकार को बल मिलता है। जिससे क्षेत्रवासियों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होता है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के महाप्रबंधक अम्बरीष त्रिपाठी तथा प्रमुख अधीक्षक राजकीय बेस चिकित्सालय विजय सिंह का भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डा. जेसी ध्यानी, डा. अभिषेक जैन, डा. सतीश कुमार, डा. दिनेश कुमार, डा. दीपिका, डा. अमन अग्रवाल मण्डल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, आशीष रावत, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र नेगी, प्रमोद केष्टवाल, रजत भट्ट तथा प्रकाश बलौदी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।






