जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अमरापुर घाट एवं शंकराचार्य चौक पर सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

कूड़ा निस्तारण के उचित प्रबंधन हेतु नगर निगम को बेहतर कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

अतिक्रमण एवं स्वच्छता अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य नगर अधिकारी नंदन कुमार,उप जिलाधिकारी,नगर मजिस्ट्रेट, सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,एनएचआई के अधिकारियों के साथ की डाम कोठी में की बैठक

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद की सरकारी भूमि एवं परिसंपत्तियों पर किए अतिक्रमण को हटाने एवं जनपद हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर जनपद बनाने के लिए सफाई अभियान में और अधिक तेजी लाने के लिए संबंधित एशियाई के साथ डाम कोठी में की गई बैठक।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि सरकारी भूमि एवं परिसंपत्तियों पर किसी भी तरह से कोई अतिक्रमण न हो तथा किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

उन्होंने कहा कि जनपद को स्वच्छ, सुंदर जनपद बनाने के लिए चलाए जा रहे सफाई अभियान में सभी अधिकारी और तेजी लाए तथा अपने अपने क्षेत्रों में बेहतर ढंग से सफाई व्यवस्था पर और अधिक फोकस देने को कहा है ताकि जनपद को स्वच्छ, सुंदर जनपद बनाए जा सके।

सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड को अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश को निर्देश दिए है कि उनकी भूमि पर जो भी अतिक्रमण किया गया है,उस अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए,संबंधितों को नोटिस निर्गत करते हुए अतिक्रमण हटाने की त्वरित कार्यवाही करना सुनाश्चित करे,इसमें यदि प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता है तो अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने एसडीओ सिंचाई उत्तर प्रदेश को निर्देश दिए है कि उनकी भूमि पर जो भी गंदगी है उन क्षेत्रों में साफ सफाई का कार्य त्वरित गति से किया जाए।

उन्होंने सिंचाई विभाग हरिद्वार को भी निर्देश दिए है कि वह भी अपनी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक कार्यवाही तत्परता से करे एवं सभी क्षेत्रों में साफ सफाई करना भी सुनाश्चित करे, सफाई में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए ।

एनएचआई को राष्ट्रीय राजमार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता एनएचएआई को निर्देश दिए है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे जो भी अतिक्रमण किया गया है,उसको चिन्हित करते हुए उसे तत्काल हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए,इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर साफ सफाई करने के भी निर्देश दिए गए।

नगर निगम को कूड़ा निस्तारण के लिए बेहतर कार्य योजना तैयार करने के दिए निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य नगर आयुक्त से कहा कि आगामी कुंभ मेले को सफलतापूर्व संपन्न कराने के लिए कचरा प्रबन्धन के उचित निस्तारण हेतु बेहतर कार्य योजना तैयार करने को कहा इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्रांतर्गत कही भी कूड़े के ढेर न हो उनके उचित निस्तारण की कार्यवाही त्वरित गति से की जाए।

उन्होंने नगर निगम क्षेत्रांतर्गत किए गए अतिक्रमण को भी चिन्हित करते हुए नगर निगम की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तत्परता से की जाए साथ ही उन्होंने कहा कि सभी वार्डो में व्यापक सफाई अभियान चलाया जाए।

  • Related Posts

    सिट्रस उत्पादन को सुदृढ़ करने हेतु प्रशिक्षण व विपणन पर दिया जा रहा जोर : मुख्य विकास अधिकारी

    पौड़ी। जिला मुख्यालय पौड़ी में उत्तराखंड माल्टा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलन कर महोत्सव का विधिवत शुभारंभ…

    बेगुल नदी में अवैध खनन पर वन विभाग का बड़ा एक्शन, हाइवे कम्पनी RCL पर एफआईआर

    सितारगंज  बैगुल नदी (आरक्षित वन क्षेत्र) में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिल्ट से भरे छह डंपरों को सीज कर लिया। यह…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *