एसएसपी मणिकांत मिश्रा की कार्रवाई में 36 लाख की स्मैक समेत तस्कर ‘सुक्खा’ पकड़ा गया

जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब थाना नानकमत्ता पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात नशा तस्कर सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा, निवासी ग्राम पचपेड़ा भट्टा, को 120.10 ग्राम स्मैक, अवैध तमंचे और नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 36 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

गिरफ्तारी रुद्रपुर हाईवे स्थित हरमन सीड्स राइस मिल के सामने उस समय हुई, जब पुलिस गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस वाहन देखते ही अचानक झाड़ियों की ओर भाग निकला। पुलिस टीम ने पीछा किया तो उसने भागते-भागते अवैध तमंचा निकाल लिया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

कई मामलों में वांछित था आरोपी, पंजाब में छुपकर रह रहा था

पकड़े गए आरोपी सुखविंदर उर्फ सूखा के खिलाफ थाना नानकमत्ता में NDPS और आर्म्स एक्ट के कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए वह पंजाब भाग गया था और गिरफ्तारी वाले दिन ही अपने घर लौटा था। पुलिस को देखकर घबराहट में उसने भागने की कोशिश की।

  • Related Posts

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    नमामि गंगे के तत्वावधान में महाविद्यालय लोहाघाट में हर्षोल्लास से मना माघोत्सव खिचड़ी पर्व।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *