स्वामी अवधेशानंद जी की प्रेरणा से कुशल डॉक्टरो के नेतृत्व में रोजाना ही दंत चिकित्सा व पोलियो चिकित्सा के साथ-साथ आंखों की चिकित्सा का कार्य भी किया जाया करेगा।

आंखों की चिकित्सा के लिए हरिहर आश्रम में ही आंखों का चेकअप हुआ करेगा व आंखों का चश्मा निशुल्क आश्रम की तरफ से मरीजो को उपलब्ध कराया जाया करेंगे। साथ ही दंत चिकित्सा के लिए सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश के कुशल डॉक्टरो के नेतृत्व में हरिहर आश्रम में एक यूनिट प्रतिदिन बैठा करेगी और यहां दातों का निशुल्क उपचार किया जाया करेगा।

पोलियो का भी यहाँ होगा उपचार।
हरिहर आश्रम में ही पोलियो चिकित्सा का भी एक क्लीनिक स्थापित किया गया है ,काफी समय से स्वामी अवधेशानंद जी की इच्छा थी कि इस तरीके के उपचार के लिए कुछ किया जाए , आज स्वामी जी ने अपने संकल्प को पूरा किया है,

पूरे विश्व मे दन्त चिकित्सा के छेत्र में हरिद्वार के हरिहर आश्रम का नाम रोशन होगा। स्वामी अवधेशानंद
स्वामी अवधेशानंद जी का कहना है कि वह चाहते हैं की दंत चिकित्सा के क्षेत्र में वह हरिद्वार ही नहीं पूरे विश्व में हरिहर आश्रम के साथ ही उत्तराखंड व हरिद्वार का नाम रोशन करें। स्वामी जी की इच्छा है की लोग जाने की हरिद्वार में भी बड़े-बड़े दन्त चिकित्सा के अस्पताल उपलब्ध है। इसके लिए सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश के डॉक्टर व कॉलेज के प्राचार्य की स्वामी जी को हमेशा आवश्यकता पड़ती रहेगी ।

इसके लिए डॉक्टरों ने और सीमा डेंटल कॉलेज के प्राचार्य ने स्वामी जी को आश्वासन दिया है, की हम हर समय यहां स्वामी जी की एक कॉल पर उपलब्ध रहेंगे।

इस दातों के चिकित्सा केंद्र व आंखों की चिकित्सा के साथ-साथ पोलियो चिकित्सा केंद्र के हरिद्वार की उप नगरी कनखल के हरिहर आश्रम मैं स्थापित होने के बाद आम जनता को काफी राहत मिलेगी, इसके लिए लोगों ने हरिहर आश्रम के स्वामी जी आचार्य महामंडलेश्वर जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद जी की प्रशंसा की है।







