मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालन हेतु गठित समिति की बैठक में सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने के निर्देश

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालन के लिए गठित एम्पावर्ड समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति द्वारा विभिन्न मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों में नर्सिंग कोर्स के संचालन एवं सीट वृद्धि के प्रस्तावों पर चर्चा की गई और कई कॉलेजों को इसकी संस्तुति दी गई।

मुख्य सचिव ने नर्सिंग कोर्स संचालन के लिए आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों पर छंटनी की प्रक्रिया के स्थान पर इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम तैयार किया जाए, जिससे आवेदन से लेकर शासन की स्वीकृति तक की प्रक्रिया में सुविधा हो सके। इस दिशा में तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने यह भी कहा कि संस्थानों द्वारा आवेदन किए जाने से लेकर स्वीकृति प्राप्त करने तक की संपूर्ण प्रक्रिया के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) शीघ्र तैयार की जानी चाहिए, ताकि कार्य व्यवस्थित और समयबद्ध ढंग से हो सके।

बैठक के दौरान समिति ने 39 कॉलेजों की कुल 1790 नई नर्सिंग सीटों को स्वीकृति हेतु संस्तुति दी। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि स्टेट नर्सिंग काउंसिल में वर्ष 2024 तक पंजीकृत नर्सों की संख्या  21,541 है, जबकि वर्तमान में सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेजों में  9,806 विद्यार्थी नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

बैठक में सचिव दिलीप जावलकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    नमामि गंगे के तत्वावधान में महाविद्यालय लोहाघाट में हर्षोल्लास से मना माघोत्सव खिचड़ी पर्व।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *