राशन कार्ड अपडेट के लिए ई-केवाईसी जरूरी, तय हुई अंतिम तिथि

जनपद पौड़ी के समस्त राशन कार्ड धारकों से जिला पूर्ति अधिकारी ने अपील की है कि शासन के निर्देशानुसार अपने राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों की ई-केवाईसी (बायोमैट्रिक सत्यापन) 20 नवम्बर 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराएं।

जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि कार्डधारक अपने संबंधित या नजदीकी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता के पास जाकर फिंगरप्रिंट के माध्यम से ई-केवाईसी कर सकते हैं। निर्धारित समयसीमा के भीतर ई-केवाईसी न कराने की स्थिति में संबंधित राशन कार्ड निष्क्रिय किए जा सकते हैं।

जिला पूर्ति अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि वे समय रहते अपना सत्यापन पूर्ण कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली से निर्बाध लाभ प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

 

  • Related Posts

    अतिक्रमण व लापरवाही पर कड़ा रुख, नगर क्षेत्र में तत्काल जनता दरबार लगाकर समाधान के निर्देश।

    जनता दरबार के दौरान लोहाघाट नगर क्षेत्र में कानून एवं अतिक्रमण के कारण लोगों के घरों के रास्ते बंद होने की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले…

    नमामि गंगे के तत्वावधान में महाविद्यालय लोहाघाट में हर्षोल्लास से मना माघोत्सव खिचड़ी पर्व।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय लोहाघाट में पारंपरिक माघोत्सव खिचड़ी पर्व उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *