एआरके स्टूडियो और विशाल एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से 24 नवंबर को नई दिल्ली के भारती विद्यापीठ मे एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे समाज के बहुत ही प्रबुद्ध व्यक्तित्वों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में लेखिका पत्रकार समाजसेवी नीलिमा ठाकुर द्वारा लिखित इंस्पायरिंग इंडियनस काफी टेबल बुक वॉल्यूम 4 का लॉन्च किया गया। जिसमे समाज व देश के लिए काम करने वाले बहुत ही शानदार 31 व्यक्तित्वों की प्रेरणादायक कहानियां हैं। डायमंड चीफ गेस्ट के तौर पर राव आईएस के डायरेक्टर श्री अजीत प्रकाश श्रीवास्तव रहे।
मुख्य अतिथि के तौर पर एलाइंस इंडिया के डायरेक्टर श्री सुभाष डावर जी, भारती विद्यापीठ के डायरेक्टर एम एन हुडा जी,उद्यमी श्री अजय बंसल, श्रीमती मनप्रीत कौर, शामिल हुए।सेलिब्रिटी गेस्ट में मिसेज इंडिया वर्डवाइड एम.डायना, मिसेज इंडिया अचीवर अंशु पाण्डेय ( फाउंडर मर्यादा फाउंडेशन)जी शामिल हुई।विशिष्ट अतिथियों में विनोद कुमार सिंह,शरद सिंह,संजय शुक्ला,डॉक्टर मीनू गबरानी,डॉक्टर आशीष अनेजा,शरद सिंह,अतुल सिंह अनुज,आराधना सिंह,सोनू गुप्ता,शुभम् गुप्ता,राजेश चौहान मुख्य रूप से शामिल हुए।
ए आर के फाउंडेशन के बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी, कार्यक्रम की होस्ट सुप्रसिद्ध एंकर रितिका कश्यप रही।कृषक पैकटेक,एलाइंस एंब्रॉयडरी,राव आई ए एस, इंडीरॉक्स आयुर्वेद सहयोगी के रूप में रहे। इस किताब की कहानियों में देश के प्रबुद्ध व्यक्तित्व रहे। जिनमें प्रमुख रूप से प्रकृति पुत्र मांगे राम चौहान जी,स्वामी संदीपनी वैरागी जी,आदि मैत्रेय रुद्र, योगाचार्य सुनील सिंह,अभिषेक गुप्ता,गगन कुमार शर्मा,रितिका कश्यप,रुचि कोहली,रजनी डौंडियल,जसविंदर कुकू जी,प्रदीप देशवाल,सारिका दुबे,पंकज पोद्दार,कृष्ण नंदन वीनू,वरुण रस्तोगी,पंखुड़ी श्रीवास्तव,अनिल कुमार निलय,तारिक शेख,इंद्रजीत कौर,मोहन लाल सिंगरिया,मोनिका,शिव कुमार सोनी के अलावा अन्य मुख्य लोग उपस्थित थे ।