खेल महाकुम्भ-2024 के आयोजन हेतु दिशा-निर्देश जारी, मुख्य विकास अधिकारी ने कराया अवगत

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने अवगत कराया कि विशेष प्रमुख सचिव, उत्तराखण्ड शासन, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अनुभाग के शासनादेश सं०- 545 दिनाँक 23.09.2024 के द्वारा खेल महाकुम्भ-2024 के आयोजन हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं, निदेशालय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, उत्तराखण्ड, देहरादून के कार्यालय पत्रांक-1446 दिनांक 15 अक्टूबर 2024 के द्वारा विभिन्न खेल विधाओं में आयोजित की जाने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं की संशोधित आयोजन तिथियां उपलब्ध करायी गई हैं।

इस के क्रम में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2024 अन्तर्गत सम्पन्न होने वाली प्रतियोगिताओं आयोजन तिथि 13 एवं 14 नवम्बर, 2024 अण्डर-14 बालक/बालिका बास्केटबॉल, मुर्गा झपट, मलखम, अण्डर-17 बालक/बालिका मुर्गा झपट, मलखम अण्डर-20बालक/बालिका मुर्गा झपट, मलखम, अण्डर-23 बालक / बालिका शून्य।

13 सें 15 नवम्बर, 2024 अण्डर-14 बालक/बालिका बॉक्सिंग, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, हॉकी, अण्डर-17 बालक/बालिका  बॉक्सिंग, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, हॉकी, अण्डर-20 बालक/ बालिका बॉक्सिंग, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, हॉकी, 23 बालक/बालिका बैडमिंटन।

15 सें 16 नवम्बर, 2024 में अण्डर-14 अण्डर और 17 में शून्य, अंडर 20 और 23 में बालक/बालिका बास्केट बॉल।16 सें 18 नवम्बर, में 2024 अण्डर-14, अण्डर 17 और अण्डर 20 में बालक/बालिका कराटे, ताईक्वाडो, जूडो, हैण्डबॉल और फुटबाल, अण्डर-23 में शून्य।

19 से 21 नवम्बर, 2024 में अण्डर 14, अण्डर 17 और अण्डर 20 में बालक/बालिका  एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो तथा अण्डर 23 में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल के लिए निम्नानुसार तिथियाँ निर्धारित की गई हैं।इन सभी खेलो का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में किया जाएगा।

  • Related Posts

    भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी की 122वीं जयंती मनाई गई

    हरिद्वार। 22-12-2024, जाट महासभा पंचपुरी, हरिद्वार द्वारा भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी (पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार) के 122 वी जयंती आर्य समाज से०1 भेल में मनाई गई जिसमें चौधरी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *